Bubble Packing Business Idea: घर बैठे शुरू करें ये बबल पैकिंग का धांसू बिज़नेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई। 

Admin
4 Min Read

Bubble Packing Business Idea: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आजकल के जनरेशन में काफी सारे लोग नौकरी से तंग आकर अपना खुद का बिजनेस शुरू करने के बारे में सोचते है। लेकिन कोई भी बिजनेस शुरू करने से पहले उस बिजनेस के बारे में अच्छी तरह से जानकारी लेना बहुत जरुरी होता है। ऐसा इसीलिए कह रहे है ताकि अगर आप कल के समय में इस बिज़नेस को शुरू करे तो आपको किसी भी प्रकार की परेशानी ना झेलनी पड़े!

image 152
Bubble Packing Business Idea

आज हम आपके लिए लेकर आये है एक ऐसे बिजनेस, जिसको शुरू करके आप काफी अच्छा पैसा हर महीने कमा सकते हो और यह बिजनेस बबल पैकिंग पेपर का बिजनेस है। और जब से ऑनलाइन शॉपिंग जा चलन बढ़ा है तब से इस बिजनेस की डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते है। 

क्या है बबल पैकिंग पेपर?

जानकारी के लिए आपको बता दें कि, बबल पैकिंग पेपर्स खास तरह से मोल्ड किए गए इंडस्ट्रियल पेपर होते हैं। जिनका उपयोग खाद्य सामग्री और फलों जैसे अंडे, संतरे, सेब, अंगूर और लीची के पैकेजिंग और परिवहन में किया जाता है। और यह बहुमुखी पैकिंग किसी भी उत्पाद के लिए बनाया जा सकता है। एक्सपोर्ट पैकिंग में इसका व्यापक उपयोग होता है।

 Bubble Packing Business in hindi
 Bubble Packing Business in hindi

Bubble Packing Business- कितनी होगी लागत?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, पता चला है कि, बबल पैकिंग पेपर का व्यवसाय शुरू करने में 15.05 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके आलावा इस बुसिनेस के लिए 800 वर्ग फुट का वर्कशेड बनाने पर 160,000 रुपये और उपकरणों पर 645,000 रुपये खर्च होंगे, इसमें कुल मिलाकर 805,000 रुपये खर्च होंगे। 

इसके अलावा, काम करने वाले शहर को 700,000 रुपये की जरुरत होगी। प्रोजेक्ट को कुल 1,550,000 रुपये की लागत होगी। यानी को 15 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी ताकि उसका व्यवसाय शुरू किया जा सके।

image 153
Bubble Packing Business Idea

Bubble Packing Business में कितना कमा सकते है मुनाफा?

इस बिज़नेस से आप हर वर्ष 1,142,000 रुपये की कमाई कर सकते हैं। इसके आलावा आप एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस उद्यम से 1280000 क्विंटल बबल पैकिंग पेपर बना सकतेहै। कुल मिलाकर इस बिज़नेस में आपको 4685700 रुपये का खर्चा आएगा। योजनाबद्ध बिक्री 599000 रुपये होगी, जबकि ग्रॉस सरप्लस 1214300 रुपये होगा। 

अगर आप चाहे तो इस बिज़नेस को आप अपने अनुसार, छोटे स्तर से भी शुरू कर सकते है। अगर नहीं, तो इस बिज़नेस के लिए आप सरकार से अच्छे ब्याज पर लोन भी है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आप इसके बारे में एक बार मार्केट रिसर्च जरूर कर लें। ताकि  आपको इसके बारे में शुरू से लेकर अंतिम तक की सारी बारे समझ में आ सके।

Bubble Packing Machine
Bubble Packing Machine

Bubble Packing Business –इस बिज़नेस के लिए ले सकते है बैंक से लोन?

आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि, इस बिज़नेस के लिए आप लोन भी ले सकते हैं। इसके आलावा यदि आप इस बिजनेस को शुरू करने के लिए पैसे नहीं हैं। तो प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन ले सकते हैं। और सरकार इस स्कीम के तहत 10 लाख रुपये तक का लोन देती है। तो आप इस बिज़नेस के लोन के जरिये भी शुरू कर सकते है। 

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share This Article
By Admin
Follow:
मैं एक पेशेवर ब्लॉगर हूं और मुझे प्रौद्योगिकी, बाजार, मनोरंजन, जीवन शैली और वर्तमान समाचारों से संबंधित विषयों पर लिखना पसंद है। मैं उन सभी उद्योगों के साथ काम करता हूं जो हमारे जीवन को प्रभावित करते हैं। मेरा उद्देश्य तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना और व्यक्तिगत अनुभवों, अनुसंधान और नवाचार के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करना है। मैं अपने ब्लॉग पोस्ट और समाचार लेखन के माध्यम से अपने पाठकों को समृद्धि, मनोरंजन और जीवन शैली के मामलों में जानकारी और सहायता प्रदान करने का प्रयास करता हूं।
2 Comments